बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पास मिलने में देरी को लेकर लोगों ने DTO कार्यालय पर किया हंगामा

एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने कहा कि मालवाहक वाहनों के पास को लेकर कुछ संशय की स्थिति में है. जिसको दूर करने के लिए जल्द जिला प्रशासन स्तर पर बैठक की जाएगी.

DTO कार्यालय के गेट पर हंगामा
DTO कार्यालय के गेट पर हंगामा

By

Published : Apr 24, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 10:55 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में पास मिलने में हो रही देरी को लेकर लोग आक्रोशित हो उठे, जिसके बाद जिला परिवहन कार्यालय में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. यहां तक कि कार्यालय के गेट को भी लोगों ने तोड़ने का प्रयास किया. वहीं, आनन-फानन में वरीय अधिकारियों ने आकर मौके की स्थिति को संभाला.

DTO कार्यालय के गेट पर हंगामा

पास मिलने में हो रही देरी
मौके पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि लगातार पास बनाने का काम किया जा रहा है. एसडीओ पूर्वी ने कहा कि मालवाहक वाहनों के पास को लेकर कुछ संशय की स्थिति में है. जिसको दूर करने के लिए जल्द जिला प्रशासन स्तर पर बैठक की जाएगी.

पेश है एक रिपोर्ट

पूरा मामला
बता दें कि सरकार की ओर से लॉकडाउन में छूट देते हुए कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत मिली है, लेकिन बिना पास के दुकानदार अपनी दुकानें नहीं खोल सकते हैं. इसको लेकर भारी संख्या में लोग पास बनाने के लिए डीटीओ कार्यालय पहुंच गए. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई. लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ स्थिति को संभाला और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Last Updated : Apr 25, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details