मुजफ्फरपुरः जिले के चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता मोतिहारी के छतौनी से एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार किए गए हैं. उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में भी चर्चाएं गर्मा गई है.
मुजफ्फरपुर के आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत कुमार को नगर और काजीमोहम्मदपुर थाने की विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. मोतिहारी के छतौनी से रविवार के देर रात एससी एसटी एक्ट मामले में ये कार्रवाई की गई. पुलिस ने हेमंत की विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुजफ्फरपुर के कोर्ट में पेशी की. जिसके बाद हेमंत को न्यायालय ने 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.