मुजफ्फरपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर आज देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंचे. संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन के बाद मुजफ्फरपुर के कलमबाग एवं संघ के प्रांतीय कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. वहीं, 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर में संघ के नवनिर्मित उत्तर भारत के प्रान्त उद्घाटन करेंगे.
तीन दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत
मोहन भागवत भी अपने तीन दिवसीय प्रवास पर संघ के नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय में रुकेंगे. जहां वह शनिवार को बिहार एवं झारखंड के संघ से जुड़े नेताओं के साथ संगठन के नए रणनीति और मजबूत बनाने की संभावना को लेकर चर्चा करेंगे.