मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Crime News) के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले में दिनदहाड़े डकैती (Robbery In Muzaffarpur) हुई है. यहां करीब आधा दर्जन बदमाश हथियार से लैस होकर एक घर में घुस गए. इसके बाद गृहस्वामी और दूसरे लोगों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. बदमाशों ने घर में मौजूद एक-एक कमरे की तलाशी ली और वहां मौजूद कीमती जेवरात और रूपये समेटकर फरार हो गए. पीड़ित परिजनों का कहना है कि करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति की लूट हुई है.
यह भी पढ़ें:'चेस्ट पर थी बैंक मैनेजर की बुरी नजर, 11 लाख रुपए लूट की खुद ही रची साजिश'
चाय व्यवसायी बताकर घर में घुसे:जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 28 के समीप बीबीगंज मोहल्ले में घटना हुई है. यह काफी पॉश इलाकों में गिना जाता है. बुधवार को करीब आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाश खुद को चाय पत्ती व्यवसायी बताकर घर में प्रवेश कर गए. इसके बाद शिवम को अपने कब्जे में ले लिया, जो उस समय घर में मौजूद था. ऐसे में घर के दूसरे लोगों को भी बदमाशों ने बंधक बना लिया. फिर सभी के हाथ-पैर और मुंह बांध दिए और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया.
10 लाख कैश और जेवरात की लूट: पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाशों ने घर में रखे 10 लाख कैश और कीमती जेवरात लूटकर लेकर ले गए हैं. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी. उन्होंने पीड़ित परिवार से पूछताछ की और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस के अनुसार बदमाश सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए है. ऐसे में बदमाशों की पहचान करने में जांच चल रही है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.