मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी को बंधक बनाकर दुकान में लूटपाट की. दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैला दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
क्या है मामलाः देवरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित साहू किराना स्टोर पर वारदात हुई. पीड़ित व्यवसायी का नाम राजू साह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वे दुकान घुसने के बाद राजू साह को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद इत्मीनान से लूटपाट की. दुकान के काउंटर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये ले लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसकर किराना व्यवसायी से लूटे डेढ़ लाख, फायरिंग करते हुए सभी अपराधी फरार - मुजफ्फरपुर में फायरिंग
robbery in muzaffarpur मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने किराना दुकान में घुसकर व्यवसायी से लूटपाट की. पांच की संख्या में आए बदमाशों ने लूटपाट के बाद फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गये. इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों में दहशत है. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Jan 5, 2024, 10:13 PM IST
व्यवसायियों में दहशत: बीच बाजार में लूटपाट और फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी राजू साह से भी पूछताछ की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजू साह ने किसी भी अपराधी को पहचानने से इंकार किया है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे, उससे अपराधियों का पता चल सके. फिलहाल बीच बाजार में लूट के घटना से व्यवसायियों में दहशत है.
"देवरिया थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी से लूट की वारदात हुई है. डेढ़ लाख रुपए कैश लूट की बात सामने आ रही है. बाइक सवार अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी है. मामले की जांच की जा रही है."- कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ