मुजफ्फरपुरःअहियापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से 12 लाख 47 हजार रुपये लूट लिए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर : हथियार के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 12 लाख की लूट - robbery from employee of finance company
भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी स्कोर्पियो पर सवार थे, जहां बदमाशों ने उन्हें बैंक के पास ही घेर लिया और घटना को अंजाम दिया.
12 लाख 47 हजार रुपये की लूट
जानकारी के मुताबिक अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास तकरीबन 6 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को रोक लिया. उसके बाद हथियार के बल पर उससे 12 लाख 47 हजार रुपये लूट लिए.
स्कॉर्पियो को रोक कर लूटा
बताया जाता है कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी स्कोर्पियो पर सवार थे, जहां बदमाशों ने उन्हें बैंक के पास ही घेर लिया और घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने. मौके पर दल बल के साथ सिटी एसपी नीरज कुमार ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली.