मुजफ्फरपुर:जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एसकेएमसीएच के नजदीक ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने हथियार के बल पर ₹25,000 की लूट की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: RLSP का JDU में विलय तय! रविवार की बैठक में ऐलान संभव
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही अहियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. मामले पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने कहा कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जिले में बढ़ते आपराधिक वारदातों ने लोगों को सकते में डाल दिया है. आए दिन लूटपाट की घटनाओं ने प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था को कायम रखने की कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.