मुजफ्फरपुर(औराई):नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बागमती नदी में बढ़े जलस्तर के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है. जिला के औराई और कटरा में बाढ़ का संकट अब गहराने लगा है. लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी उफान पर है.
लगातार भारी बारिश से तटबंध में जगह जगह कटाव हो रहा है. बांध के आसपास बसे गांवों में हड़कंप मचा है. नदी के आस पास के गांव में बागमती का पानी तेजी से फैल रहा है. महुआरा, मधुबन प्रताप, चैनपुर, राघोपुर, तरबन्ना, बभनमा पंचायत के 300 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण बांध पर शरण लेने के लिए विवश हैं.