बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में NH-22 पर दर्दनाक सड़क हादसा, बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत - सड़क हादसा लेटेस्ट न्यूज

मुजफ्फरपुर में एनएच 22 पर तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत (Youth Died On NH 22 in Muzaffarpur) हो गई, वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए SKMCH भेजा गया है.

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jan 3, 2022, 7:43 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे (Road Accident In Muzaffarpur) में यात्री बस के द्वारा कुचलने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Bus trampled Bike Rider in Muzaffarpur) हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-गया में स्कूल बस ने मासूम बच्ची को रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लगा दी आग

यह हादसा एनएच-22 मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग के पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पास हुआ है. बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो युवक पटना से मधुबनी आ रहे थे. इसी दौरान पावरग्रिड कॉरपोरेशन के पास पटना जा रही बस ने रौंद दिया.

दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि एक बाइक चला रहे युवक बाइक से काफी दूर जा गिरा गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर यातायात घंटों तक बाधित रहा. सूचना मिलने के बाद तुर्की थानाध्यक्ष रामविनय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बिहार से बंगाल जा रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 30-35 यात्री घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details