मुजफ्फरपुर: जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक 30 वर्षीय युवक को रौंद दिया. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को जामकर हंगामा किया. ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.
मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव का है. बताया जा रहा है कि चंदन भगत नाम का किसान सब्जी लेकर बाजार जा रहा था. इस दौरान एनएच 57 पर वो एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.