बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बेकाबू ट्रक ने युवक को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने NH-57 किया जाम - NH 57 jam

मिली जानकारी के मुताबिक चंदन भगत सब्जी लेकर बाजार बेचने जा रहा था. इस दौरान एनएच 57 पर वो एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Feb 10, 2020, 7:37 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक 30 वर्षीय युवक को रौंद दिया. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को जामकर हंगामा किया. ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.

मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव का है. बताया जा रहा है कि चंदन भगत नाम का किसान सब्जी लेकर बाजार जा रहा था. इस दौरान एनएच 57 पर वो एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बोधगया दर्शन के बाद तिरुपति के लिए रवाना हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एनएच 57 को जाम कर दिए. इससे एनएच 57 पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर समझा कर ग्रामीणों को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details