मुजफ्फरपुरः बिहार केमुजफ्फरपुर में मौत बनकर 6 किलोमीटर तक मैजिक गाड़ी दौड़ती रही. रास्ते में दर्जनों लोगों को रौंदा (Road Accident In Muzaffarpur) दिया. हादसे में दो लोगों की मौत (2 People Died In Muzaffarpur) हो गई. बता दें कि मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रहे मैजिक वाहन के चालक ने नशे में नेउरा में सड़क किनारे खड़े राहगीर को ठाेकर मार दी. इसके बाद एक बाइक सवार उसे पकड़े के लिए पीछा कर रहे थे. बाइक सवार की पकड़ से बचने के लिए भागने के क्रम में मैजिक चालक ने 6 किमी तक कई लाेगाें को कुचलते हुए गंजबाजार चौराहा पर ऑटो में ठोकर मारने के बाद पलट गई.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में कार सवार ने कई को रौंदा, चार लोग गंभीर
"मैजिक का चालक नशे में होने के कारण घटना को अंजाम दिया. उसे गिरफ्तार करते हुए मैजिक और ऑटो को जब्त कर लिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष
चालक गिरफ्तार, शराब पीने की हुई पुष्टिः घटना में 30 वर्षीय संजय और 75 वर्षीय देवकी राय की माैत हाे गई जबकि 12 लोग घायल हाे गए. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. चालक पूर्वी चंपारण के घाेड़ासहन का है. ब्रेथ एनेलाइजर जांच में उसमें अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है.
नेउरा और खेमाईपट्टी बाजार में 2 को मारी टक्करःस्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार काे सबसे पहले मैजिक वाहन ने नेउरा में सड़क किनारे खड़े एक राहगीर को ठाेकर मारी. शोर सुनते ही पकड़ाने के भय से चालक तेज रफ्तार में भागने लगा. इस दौरान खेमाईपट्टी बाजार में भी चालक ने एक राहगीर को ठाेकर मार दी और फिर से तेजी से भागने लगा.
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पकड़े का किया प्रयासःग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस बीच में प्रखंड मुख्यालय पहुंचती उसके पहले ही चालक बहबलबाजार से ही ब्रांच रोड पकड़ लिया और प्रखंड मुख्यालय के पीछे से होते हुए माणिकपुर पंचायत सरकार भवन वाले रोड में पहुंच गया. वहां गाड़ी को अनबैलेंस देख ग्रामीणों ने कुर्सी-बेंच रखकर सड़क जाम करना चाहा. इस पर चालक बेंच को तोड़ते हुए माणिकपुर के गौडीशंकर सहनी के पुत्र संजय कुमार को ठोकर मारते हुए पुनः शिवहर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पहुंच गया.
ऑटो से सीधी टक्कर के बाद पलटी मैजिकःइस दौरान गंजबाजार मेन चौराहा से पहले ही दो तीन लोगों काे ठाेकर मारते हुए ऑटो से सीधी टक्कर हो गई और मैजिक वाहन सड़क किनारे पलट गया. ऑटो पर सवार दो लोगों को चोटें आई. सीधी टक्कर से मैजिक और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में गांव से दूध इकठ्ठा कर दुकान में पहुंचाने जा रहे महदेइयां गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व पंसस रामशोभा राय के चाचा देवकी राय के दोनों हाथ टूट गए. कान के नजदीक गंभीर चोट के कारण ब्रेन हेमरेज की बात कही जा रही है.
इलाज के दौरान 2 की हुई मौतः पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद बहबलबाजार के अशोक प्रसाद, महदेइयां के दिलीप कुमार और देवकी राय काे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दाैरान देवकी राय की माैत हाे गई. उधर, जख्मी संजय की भी इलाज के दाैरान माैत हाे गई.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 'जमींदार' को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया सड़क जाम