बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक में तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 9 घायल - मुजफ्फरपुर में ट्रक और ऑटो में टक्कर

Road Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 9:05 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के फकुली ओपी के रजला के पास की है. जहां देर रात खड़े ट्रक में एक ऑटो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. वहीं नौ लोग घायल हैं. ऑटो में 12 लोग सवार थे.

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. ऑटो चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जख्मी में एक महिला को आईसीयू में रखा गया है. वहीं बाकी घायलों का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी ने बताया कि सीतामढ़ी पुलिस से संपर्क कर जख्मी के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

बताया जाता है कि ये सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. रजला में एक ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ा था. सामने से किसी वाहन की लाइट की वजह से ऑटो चालक ट्रक को देख नहीं पाया. जिस वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ है. मृतक और घायल सभी सीतामढ़ी जिले के पुनरवारा गांव के रहने वाले हैं. घायलों में पुनरवारा की प्रियंका कुमारी (14), सिंधु देवी (25), अभय राज (47), मुकेश साह (27), नागेश्वर मांझी (60), फूलो देवी और कांति देवी शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल रेफर कर दिया गया है.

"रजला में एक ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ा था. सामने से किसी वाहन की लाइट की वजह से ऑटो चालक ट्रक को देख नहीं पाया, जिस वजह से उसने ट्रक में टक्कर मार दी. तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 9 लोगों का इलाज कराया जा रहा है. ये लोग कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर से गंगा स्नान कर सीतामढ़ी लौट रहे थे"-ललन कुमार, ओपी प्रभारी, फकुली ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details