मुजफ्फरपुर: समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजू कुशवाहा ने किया. इस दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का विरोध किया. साथ ही कानून वापस लेने की मांग की.
मुजफ्फरपुर: CAA-NRC और NPR के खिलाफ RLSP का प्रदर्शन - राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
यहां जिलाध्यक्ष राजू कुशवाहा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, इसके बारे में सरकार नहीं सोच रही है. साथ ही कहा कि देश कि जनता को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के बदले शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चाहिए.
![मुजफ्फरपुर: CAA-NRC और NPR के खिलाफ RLSP का प्रदर्शन muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6083044-thumbnail-3x2-muzaffarpur.jpg)
'गरीबों से नागरिकता छीनना चाहती है सरकार'
रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजू कुशवाहा ने बताया कि यह काला कानून देश को बांटने वाला कानून साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह कानून लाकर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांट रही है. सरकार गरीबों से नागरिकता छीनना चाहती है. साथ ही कहा कि देश का संविधान खतरे में है.
'महंगाई और बेरोजगारी चरम पर'
रालोसपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, इसके बारे में सरकार नहीं सोच रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के बदले शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चाहिए.