मुजफ्फरपुर: भारत बंद का जिले में भी असर दिखा. कई राजनीातिक दलों की ओर से बंद को समर्थन दिया गया था. इसी क्रम में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता भी बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे. खास बात ये थी कि इस दौरान वे अपने साथ भैंस भी लेकर आए थे.
मुजफ्फरपुर: 'भारत बंद' के दौरान भैंस लेकर सड़क पर उतरे RJD के कार्यकर्ता
मुजफ्फरपुर में बंद के दौरान यातायात व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा. सड़क पर भैंस लेकर उतरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थकों ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार को फौरन इन काले कानूनों को निरस्त करना होगा.
भैंस पर सवार होकर विरोध
बंद को सफल बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों ने सुबह से ही सड़क पर उतर कर कृषि बिल का विरोध जताया. इस दौरान आरजेडी के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैल ने भैंस पर चढ़कर कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने शहर की सड़को पर भैंस पर सवार होकर विरोध जताया.
कृषि कानून वापस लेने की मांग
भारत बंद को सफल बनाने के दौरान राजद युवा के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैल ने बताया कि यह काननू किसान विरोधी है. जबतक भारत सरकार वापस नहीं लेती है, तबतक पूरे देश में विरोध चलता रहेगा. उन्होंने फिर दोहराया कि हम लोग आगे भी किसान के मुद्दे पर बढ़-चढ़कर प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.