मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी बिहार के विभिन्न जिलों में बाहर से लौट रहे प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अपने घर लौट रहे हैं. लंबी सफर का थकान भूखे -प्यासे इन मजदूरों की मदद के लिए लगातार सभी समाज सेवी हाथ बटा रहे हैं. जिससे मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो सके. इसी कड़ी में शुक्रवार से राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर लालू की रसोई की शुरुआत की गई. जहां बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों को बिरयानी और पानी की बोतल दिया जा रहा है.
प्रवासी मजदूरों की सेवा में 'लालू की रसोई', प्रवासियों की सेवा में RJD - lalu ki rasaoi
मुजफ्फरपुर में नेशनल हाइवे 28 पर लालू की रसोई हर आने-जाने प्रवासियों की मदद में लगा है. साथ ही लोगों को खाना दिया जा रहा है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव की गैर मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता लगातार अपने सुप्रिमो के निर्देश पर लगातार गरीब मजदूरों की सहायता को लेकर कई स्तर पर राहत अभियान चला रहे हैं. जिसमें लालू रसोई मजदूरों की सेवा में बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इसी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आगमन हो रहा है. जिसको देखते हुए शुक्रवार से इस प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कांटी में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने लालू रसोई की विधिवत शुरुआत कर दी है.
RJD नेता ने दी जानकारी
आरजेडी के वरीय नेता मो. हैदर आजाद ने कहा कि लॉकडाउन में प्रवासियों को काफी समस्या हो रही है. प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था भी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि लालू की रसोई उन जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने है और यहां आने-जाने वाले हरेक को खाना खिलाकर ही भेजा डा रहा है.