बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 'जहरीली शराब' मामले पर RJD ने उठाए सवाल, शराबबंदी को बताया फेल - government of bihar

मुजफ्फरपुर के जहरीली शराब मामले में आरजेडी ने सीधे-सीधे राज्य सरकार की शराबबंदी पर हमला बोला है. राजद ने इस मामले में पूरी तरह से सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब मामले पर RJD ने उठाए सवाल

By

Published : Feb 20, 2021, 11:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब से हुई 5 लोगों की मौत को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. इस प्रकरण को लेकर विपक्षी दल आरजेडी ने सीधे-सीधे राज्य सरकार की शराबबंदी पर हमला बोला है.

पढ़े:मुजफ्फरपुर: पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामले में थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर निलंबित

कटरा शराब कांड के लिए सरकार जिम्मेदार
कुढ़नी से आरजेडी विधायक डॉ. अनिल सहनी ने कहा कि कटरा शराब कांड के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. राज्य में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब कैसे बन और बिक रही है, यह जांच का विषय है. उन्होंने सरकार से दरगाह गांव में मरे सभी मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और इस मामले में शामिल दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है.

तस्कर शराबबंदी को दिखा रहे ठेंगा
विधायक ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की जिद के कारण बिहार के लोगों को जान और माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब शराबबंदी का कोई मतलब नहीं रह गया है. खुलेआम शराब तस्कर पुलिस के साथ मिलकर शराबबंदी को ठेंगा दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details