मुजफ्फरपुर:जिले मेंकांटी के राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने जिले की बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है. वहीं, कांटी में अपराधियों के गोलीबारी में गंभीर रूप घायल युवक के परिजनों से विधायक ने मुलाकात की.
बता दें कि शहर में दिनदहाड़े लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने पुलिस की भूमिका पर बेहद नाराजगी जाहिर की है. वहीं, गोलीबारी में गंभीर रूप घायल युवक के परिजनों से विधायक मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.