बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर राजद विधायक ने उठाया सवाल, घायल युवक के परिजनों से की मुलाकात - Israel Mansuri statement

कांटी में अपराधियों के गोलीबारी में गंभीर रूप घायल युवक के परिजनों से राजद विधायक मुलाकात की. वहीं, उन्होंने बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है.

RJD MLA Israel Mansuri reaction
RJD MLA Israel Mansuri reaction

By

Published : Dec 24, 2020, 5:24 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले मेंकांटी के राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने जिले की बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है. वहीं, कांटी में अपराधियों के गोलीबारी में गंभीर रूप घायल युवक के परिजनों से विधायक ने मुलाकात की.

बता दें कि शहर में दिनदहाड़े लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने पुलिस की भूमिका पर बेहद नाराजगी जाहिर की है. वहीं, गोलीबारी में गंभीर रूप घायल युवक के परिजनों से विधायक मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.

विधायक ने परिजनों से की मुलाकात

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में काली मंदिर का इलाका बना अपराधियों का अड्डा, गोली मारकर युवक से लूटी बाइक

विधि-व्यवस्था पर उठाए सवाल
'मौजूदा बिहार सरकार विधि व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गई. अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस सिर्फ शराब की तस्करी और उससे होने वाली अवैध कमाई में जुटी हुई है. जिसकी कीमत आम लोगों को अपने जान-माल के नुकसान के रूप में उठाना पड़ रहा है.'- इसराइल मंसूरी, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details