मुजफ्फरपुर:बिहार में सोमवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नौकरी की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान अभ्यार्थियों पर लाठियां बरसाने के मामला अब तूल पकड़ लिया है. सरकार ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. वहीं महागठबंधन के कुछ घटक दल सहित विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. इस घटना को लेकर मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से आरजेडी विधायक अनिल सहनी (RJD MLA Anil Sahni Controversial Statement) ने बेतुका बयान दिया है.
ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी.. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद करने वालों से हाथ मिला लिया
विधायक अनिल सहनी का अजीबोगरीब बयान: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक अनिल सहनी ने एडीएम के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई को लेकर अनोखा बयान दे दिया है. विधायक अनिल सहनी ने कहा कि अभी सभी अधिकारियों को एनडीए सरकार वाली आदत लगी हुई है, सब जल्दी बदले जाएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी है. लेकिन अधिकारी एनडीए सरकार के हिसाब से ही अभी भी हैं, ऐसे में बदलाव जल्द होगा. वहीं, विधायक ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर कहा कि सरकार को थोड़ा टाइम दीजिये. इतना क्राइम तो एनडीए सरकार से ही है.