मुजफ्फरपुर: राजद नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने मुजफ्फरपुर पहुंचे. कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन स्थित गांधी जानकी हाई स्कूल में राजद प्रत्याशी मोहम्मद इसराईल मंसूरी के पक्ष में वोट मांगते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने फिर एक बार बिहार में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया.
पहली कैबिनेट में ही 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी- तेजस्वी यादव - तेजस्वी यादव की चुनावी सभा
मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में ही 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे.
10 लाख लोगों को नौकरी
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर पहले कैबिनेट मीटिंग में ही 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. इस दौरान राजद नेता ने कहा कि मोदी-लालू के बीच लड़ाई नहीं है. इस बार का चुनाव बेरोजगारी दूर करने के लिए हो रहा है. जनता चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी करेंगे सभा
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर के कांटी, मीनापुर, बरुराज, साहेबगंज और पारु में चुनाव होंगे. इसको लेकर पीएम मोदी बुधवार को मोतीपुर चीनी मिल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कांटी और मोतीपुर में जन सभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर हमला बोला.