बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद ने लगाया आरोप- 'अमित शाह ने कराया जेएनयू में हमला' - गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार से सीएए को वापस लेने की मांग की. उन्होंने इस कानून का विरोध करते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने अमित शाह पर जेएनयू में छात्रों पर हमला करवाने का आरोप लगाया. राजद नेता ने कहा कि काले कानून के खिलाफ विश्विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

muzaffarpur
राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

By

Published : Jan 11, 2020, 11:05 PM IST

मुजफ्फरपुर:देशभर में नगरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, अब एनपीआर के मुद्दे को लेकर भी आए दिन प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में शनिवार को एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में सूबे के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन दिया गया. इस दौरान राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला.

राजद नेताओं ने दिया धरना
बता दें कि सूबे के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम के तहत राजद नेताओं ने धरना दिया. इस दौरान नगरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर राजद केंद्र पर हमलावर रहा. वहीं राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएए को समर्थन देने के लिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राजद नेता ने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की. उन्होंने इस कानून का विरोध करते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने अमित शाह पर जेएनयू में छात्रों पर हमला करवाने का आरोप लगाया. राजद नेता ने कहा कि काले कानून के खिलाफ विश्विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान मीनापुर के राजद विधायक मुन्ना यादव, पूर्व मंत्री रमई राम समेत सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओं ने मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details