बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव से निजात दिलाने के लिए निकले RJD नेता, बोले- समस्या को लेकर करेंगे DM से मुलाकात - rjd leader

आरजेडी नेता हैदर अली ने पैगम्बरपुर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे.

RJD leader Hyder Ali
RJD leader Hyder Ali

By

Published : Jun 23, 2020, 8:45 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर पंचायत को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए आरजेडी नेता हैदर अली सामने आए हैं. आरजेडी नेता ने जलजमाव क्षेत्र में दौरा कर मोहल्ले वालों से जानकारी ली.

हैदर अली ने बताया कि 15 वर्षो में इस इलाके का विकास नहीं हुआ है. अलाम यह है कि 50 हजार आबादी वाले पंचायत के दर्जनों मोहल्ले के लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट
जलजमाव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त
बता दें कि मुजफ्फरपुर शहर से सटा कोल्हुआ पैगम्बरपुर पंचायत की आबादी करीब 50 हजार है. यहां मोहल्ले के लोगों को हल्की बारिश में भी जलजमाव का सामना करना पड़ता है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जलजमाव से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details