मुजफ्फरपुर:बोचहां विधानसभा उपचुनाव ( (Bochaha Assembly By Election) में मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम सियासी दलों की ओर से जोर आजमाइश की जा रही है. इस बीच आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान (RJD Candidate Amar Paswan) का अलग अंदाज दिखा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की सभा में उन्होंने घोड़े पर सवार होकर एंट्री मारी. एक मंझे हुए घुड़सवार की तरह वे सभी में पहुंचे थे. उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनावी रेस में भी आरजेडी सबसे आगे है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने किया RJD कैंडिडेट अमर पासवान की जीत का दावा, कहा- बोचहां में BJP की हालत खराब
अमर पासवान का अलग अंदाज: दरअसल, बोचहां में आरजेडी की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया था. जहां मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. उस सभा में शामिल होने के लिए आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान घोड़ा पर सवार होकर पहुंचे थे. उनकी घुड़सवारी को देखकर युवा मतदाता काफी खुश नजर आए. उत्साहित कार्यकर्ताओं और लोगों को देखकर अमर भी घोड़े पर सवार होकर मैदान का चक्कर काटने लगे. इस बीच लगातार उनके पक्ष में नारेबाजी चलती रही.
अमर पासवान घोड़ा पर सवार: वहीं, जब उनसे पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि घोड़ों की रेस की तरह चुनावी रेस में भी आरजेडी बोचहां में सबसे आगे रहेगा और चुनाव में बड़े अंतर से जीत मिलेगी. उधर तेजस्वी ने अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए कहा कि अमर पासवान एक नौजवान होनहार युवा हैं. इनके पिता पहले यहां के विधायक थे. अमर पासवान से उपयोगी कोई और कैंडिडेट नहीं है. सुख दुख में वे हमेशा यहां के लोगों के साथ रहे हैं. अमर पासवान सभी जाति धर्म के लोगों का ख्याल रखेंगे.
मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली:बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. इस उपचुनाव में आरजेडी ने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुकेश सहनी ने पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी पर दांव खेला है.
ये भी पढ़ें: BJP और VIP की 'प्रतिष्ठा की लड़ाई' के बीच बोचहां में RJD ने भी झोंकी ताकत, बंगला विवाद के बाद खेल बिगाड़ने के मूड में चिराग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP