बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur: लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि - मुजफ्फरपुर में बारिश से नदियों के जलस्तर बढ़ा

लगातार हो भारी बारिश से मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बूढ़ी गंडक, बागमती और लखनदेई के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जल संसाधन विभाग के इंजीनियर नदी के प्रवाह के साथ-साथ तटबंधों की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 16, 2021, 9:38 PM IST

मुजफ्फरपुर:नेपाल (Nepal) समेत पूरे उत्तर बिहार में पिछले दो दिनों से लगातर भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से गंडक नदी और बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से गुजरने वाली गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Alert: अगले 72 घंटों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा
बागमती नदी का जलस्तर कटौझा में खतरे के निशान से महज दो मीटर नीचे है. पिछले दो दिनों से नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. वाल्मीकि नगर में सबसे अधिक बारिश होने के कारण गंडक बराज से मंगलवार को पानी का अधिक डिस्चार्ज हुआ.

जिसके बाद से नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. जिले के औराई व कटरा प्रखंड में भी बागमती नदी के पानी के दबाव के कारण तटबंधों पर दबाव बना हुआ है.

नदियों के जलस्तर में हो रहा इजाफा
वहीं, इसके कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. फिलहाल दोनों नदियां अभी खतरे के निशान से नीचे हैं. बागमती के जलस्तर में मंगलवार दोपहर बाद से तेजी से वृद्धि हो रही है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर जिले में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर लगातार नदी के प्रवाह के साथ-साथ तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details