मुजफ्फरपुर: नेपाल की तराई और बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain In Bihar) के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में इन दिनों लखनदेई नदी औरबूढ़ी गंडक नदी समेत कई नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण कई इलाकों में रिसाव जैसी समस्या होने लगी है. साथ ही रिंग बांध पर भी खतरा मंडराने लगा है.
इसे भी पढ़ें:नदियों के उफान से लखनदेई नदी का जमींदारी बांध टूटा, पानी रोकने में जुटे ग्रामीण
जिले में बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River In Muzaffarpur) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण एसकेएसमसीएच (SKSMCH) से ठीक पहले विजयी छपरा में बूढ़ी गंडक का दबाव बढ़ने के बाद रिंग बांध पर खतरा मंडराने लगा है. जिससे वहां के लोग दहशत में आ गए हैं. पानी रिंग बांध से सट चुका है और कभी भी टूट सकता है. पिछले साल भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी. हालांकि बांध पर बड़े पैमाने पर तैयारी भी की गई थी.