मुजफ्फरपुर:जिले के औराई प्रखंड के किसान भवन में किसान सम्मान योजना, किसान इनपुट योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और प्रखंड कृषि अधिकारी शंभु कुमार चौधरी मौजूद रहे.
मुजफ्फरपुर: किसान भवन में कृषि संबंधी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
औराई प्रखंड के किसान भवन में किसान सम्मान योजना, किसान इनपुट योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में किसानों तक सरकार की योनजा का लाभ कैसे पहुंचाया जाए और प्रधानमंत्री किसान इनपुट अनुदान योजना को लेकर समीक्षा की गई. कृषि अधिकारी ने बताया कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना नहीं लेने लायक है, वैसे व्यक्ति अगर इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो पूरी तरह जांच पड़ताल होने के बाद उन सब पर उचित कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए. वैसे लोगों को नहीं मिल पा रहा है, तो क्यों नहीं मिल रहा है. इस समस्या पर ध्यान देने की जरुरत है.
जानें क्या है कृषि इनपुट अनुदान योजना?
कृषि इनपुट अनुदान योजनाको बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानों की फैसलें बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है या उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है, उन किसानों को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रुपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी.