मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़े हुए हैं. बदमाश लगातार हत्या, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला जिले के अहियापुर की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर दारोगा रामदेव राय को गोली मार दी. बताया जाता है कि बदमाश, दारोगा की पत्नी से चेन छीन रहा था. जिसका उन्होंने विरोध किया था.
मुजफ्फरपुर: चेन छीनने का विरोध करने पर रिटायर्ड दारोगा को मारी गोली, हालत नाजुक
अहियारपुर में बाइक सवार अपराधियों रिटायर दारोगा को 3 गोली मार दी. इससे उनकी हालात काफी गंभीर बनी हुई है. स्थानीय निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
सब्जी खरीदने गए थे दारोगा
रिटायर दारोगा को गोली लगने से उनकी हालात गंभीर है. शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. घटना के बारे में बता दें कि सोमवार की देर शाम रिटायर्ड दारोगा रामदेव राय अपने पत्नी के साथ अहियापुर चौक के पास सब्जी खरीदने गए हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी पत्नी का चेन छीनना चाहा. जिसका उन्होंने विरोध किया. इस पर अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मार दी और छिनतई कर मौके से फरार हो गया.
'अपराधी बेलगाम'
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अपराधियों पर जल्द से जल्द नकेल कसने की मांग की.