मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में नाव हादसे (Boat Capsized In Muzaffarpur) के चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. घटना के दिन से अब तक 4 दिनों में 6 शव मिले हैं, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश करने में NDRF की टीम जुटी हुई है. रविवार को एक बच्ची की लाश मिली है, जिसकी पहचान जयनरायण की बेटी राधा(10) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःBoat Capsized in Bihar : 'रस्सी के सहारे नाव से नदी पार कर रहे थे'.. बागमती नदी में डूबी नाव, 30 बच्चे सवार थे.. कई लापता
मुजफ्फरपुर में नाव हादसे में 6 शव मिलेः इस हादसे में अब भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, इनके परिजन नदी किनारे आस लगाए बैठे हैं कि NDRF टीम को कुछ हाथ लगेगी. घटना के दिन से कई घरों में चूल्हा नहीं जला है. पूरे इलाके में शोक का माहौल है. अब तक 3 बच्चे, एक युवक, एक किशोरी और एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.
रेस्क्यू अभियान जारीः अब तक जिसके शव मिले हैं, उसमें अजमत(14), वसीम(11), पिंटू(20), सुष्मिता(16), राधा(10), शमशुल(40) का है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिसके परिजन नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे हैं. प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में नाव हादसाः बता दें कि गुरुवार को मुजफ्फरपुर में बेनीवाद ओपी के मधुरपट्टी में बागमती नदी में नाव पलट गई थी. घटना के बारे में बताया गया था कि नाव पर करीब 30 लोग सवार थे. इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने 20 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया था.
10 लोग हो गए थे लापताः नाव पर सवार शेष 10 लोग लापता बताए जा रहे थे. जिसकी खोजबीन की गई. घटना के दूसरे दिन भी कुछ लोगों का शव मिला था. तीसरे और चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान चलाया गया है, जिसमें अब तक कुल 6 शव मिले हैं. अन्य की तलाश की जा रही है.