मुजफ्फरपुरः सीएम नीतीश कुमार के एसकेएमसीएच पहुंचने पर वहां मौजूद मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके बच्चों का उचित इलाज नहीं हो पा रहा है जिससे वह लोग नाराज हैं. ये लोग प्रदर्शन कर नीतीश कुमार के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे.
मुजफ्फरपुरः लाख कोशिशों के बावजूद सीएम से नहीं मिल पाए परिजन, फूटा गुस्सा - विरोध
लोगों का कहना था कि नीतीश कुमार से मिलने के लिए परिजनों को अंदर जाने देना चाहिए. ऐसा नहीं किया गया. जिससे परिजन नाराज हैं.
सीएम से नहीं मिल पाने पर आक्रोश
बताया जाता है कि पीड़ित परिवारों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है जिसकी वजह से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार से मिलने के लिए परिजनों को अंदर जाने देना चाहिए. ऐसे मीडिया पर भी रोक लगा है मीडिया भी अंदर नहीं जा रही है. लगातार बाहर से ही कवरेज हो रहा है.
लोगों में काफी गुस्सा
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक 148 बच्चों की जान जा चुकी है. जिससे परिजन काफी आक्रोशित हैं. यही वजह है कि जैसे ही सीएम अपने अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे परिजन उनसे मिलने के लिए उत्साहित हो गए. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सीएम से मिलने नहीं दिया गया. जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखा गया.