बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभिनेत्री रवीना टंडन को मुजफ्फरपुर कोर्ट से मिली राहत - raveena tandon gets relief

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन होटल का उद्धघाटन करने मुजफ्फरपुर पहुंची थी. जहां समारोह आयोजन होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसको लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने रवीना टंडन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

रवीना टंडन

By

Published : Sep 26, 2019, 12:05 AM IST

मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को जिले में जाम लगाने के आरोप में राहत मिली है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान में होटल मालिक उमेश सिंह पर लगाए गए आरोपों को भी असत्य पाया है.

अधिवक्ता सुधीर ओझा

MD और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि होटल के एमडी प्रणव कुमार और मैनेजर राकेश रोशन ने सड़क पर कार्यक्रम आयोजित किया था. जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी. इस दौरान इन दोनों के खिलाफ एसीजेएम प्रथम पूर्वी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. जिसके बाद कोर्ट संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को 6 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है. हालांकि दोनों ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर पहले ही जमानत ले चुके हैं.

देखिए खास रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि पिछले साल 12 दिसंबर को फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन होटल का उद्धघाटन करने मुजफ्फरपुर पहुंची थी. जहां समारोह आयोजन होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसको लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने रवीना टंडन और होटल मालिक उमेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें दोनों को राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details