बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बारात से लौट रही कार की बस से टक्कर, 4 जख्मी - बारात से लौट रही कार की बस से टक्कर

सीतामढ़ी जिले से पटना लौट रही बारात की गाड़ी ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार दूल्हे के पिता, चाचा और भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल

By

Published : Jul 9, 2019, 3:17 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीतामढ़ी से पटना लौट रही बारात की गाड़ी एक अनियंत्रित कोच से टकरा गई. जिसमें चार लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बाबत डॉक्टर ने कहा कि सभी घायलों को चोट जबरदस्त लगी थी. लेकिन, इलाज जारी है. घायलों की हालात में सुधार हो रहा है.

बाराती कार

ये लोग हुए घायल
सीतामढ़ी जिले से पटना लौट रही बारात की गाड़ी की टक्कर एक अनियंत्रित कोच से हो गई. इस दुर्घटना में दूल्हा का पिता, चाचा और भाई समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारात से लौट रही कार की बस से टक्कर

लौटने के दरम्यान हुई घटना
दरअसल, पटना के न्यू बाईपास निवासी विजय आनन्द की शादी सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के पताही में हुई थी. बारात सुबह पटना लौट रही थी. लौटने के दौरान बारात की कार मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र बीबीगंज में एक अज्ञात कोंच से टक्कर हो गई. कार में सवार दूलहा के पिता सहित चार लोग जख्मी हो गए. मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने यात्रियों का हाल चाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details