बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: JDU छोड़ने के बाद बोले रामजतन सिन्हा, नीतीश राज में हो रहे घोटाले - Ramjatan Sinha reaction on nitish kumar

मुजफ्फरपुर में रामजतन सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के समय में इस्टीमेट घोटाला हो रहा है. सात निश्चय योजना और नल-जल योजना में भी बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है.

muzaffarpur
रामजतन सिन्हा

By

Published : Oct 31, 2020, 6:41 PM IST

मुजफ्फरपुर:जदयू छोड़ने के बाद रामजतन सिन्हा नीतीश कुमार की पोल खोलने में लगे हैं. रामजतन सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के समय में इस्टीमेट घोटाला हो रहा है. तीन हजार करोड़ का इस्टीमेट बनाकर पांच सौ करोड़ का पुल निर्माण हो रहा है. इनका हर इस्टीमेट यह सोचकर बनता है कि इसमें कितना पैसा बच सकता है.

पहली बार बनायी थी सरकार
चिराग की चर्चा करते हुए रामजतन सिन्हा ने बताया कि उन्होंने और रामविलास पासवान ने मिलकर पहली बार इनकी सरकार बनवाने का काम किया था. पटना के एक होटल में शहाबुद्दीन ने सभी निर्दलीय विधायक को बैठा रखा था.

रामविलास पासवान की पार्टी पर तंज
रामजतन सिन्हा ने कहा कि उस परिस्थिति में हम और रामविलास पासवान ने लेटर पैड पर लिखकर दिया था कि मैं इनका समर्थन करता हूं. तब जाकर इनका शपथ ग्रहण हुआ था. आज उसी रामविलास पासवान की पार्टी पर तंज कसा जा रहा है कि वह केवल बेटा और परिवार की पार्टी है. यदि कोई पलटकर पूछ दे कि आपकी तो पत्नी और बेटा से भी नही सका तो आप बिहार के कैसे होंगे.

नल-जल योजना में घोटाला
रामजतन सिन्हा ने कहा कि सात निश्चय योजना और नल-जल योजना को घोटाला योजना बताए हुए कहा कि 900 करोड़ के घोटाला में तो लालू जी जेल में हैं. जिनका घोटाला उससे बड़ा है, उनकी तो उम्र कट जाएगी जेल में. आज इनकम टैक्स का छापा पड़ रहा है. उसमें नल-जल योजना के एजेंसी पर भी छापा पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details