बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: BJP ने शुरू की चुनाव की तैयारी, वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया गया टास्क - meeting for election in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. रविवार को बैठक में कार्यकर्ताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने का टास्क दिया गया.

muzaffarpur
कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Sep 13, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 6:34 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला भाजपा ने नगर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार रामदयालु नगर मंडल के कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया. जिसमें नगर विधायक सह नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने हिस्सा लिया.

कार्यसमिति की बैठक
जिले के आम गोला स्थित एक निजी विवाद भवन में रामदयालु नगर मंडल के कार्यसमिति की बैठक की गई. इस दौरान मुजफ्फरपुर नगर विधायक सह बिहार सरकार के नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार समेत मुजफ्फरपुर के तमाम भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यसमिति की बैठक

बूथ लेवल तक जाएंगे कार्यकर्ता
कार्यक्रम के दौरान रामदयालु नगर मंडल कार्यसमिति बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार और नगर विधायक और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने टिप्स दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से की गई कार्यों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बूथ लेवल तक जाएंगे.

बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

मतदाताओं को दी जानकारी
सुरेश शर्मा ने मतदाताओं को मोदी सरकार में किए गए कार्यों की जानकारी दी. बैठक में भाजपा नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details