मुजफ्फरपुर (बोचहां): बोचहां प्रखंड के अंतर्गत मुरादपुर भरथ में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल उद्घाटन किया. इसके साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. बिना गुरू के ज्ञान संभव नहीं है. राजा महाराजा के समय में भी ज्ञान का महत्व होता था.
मंत्री रामसूरत राय ने ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल का किया उद्घाटन, कहा- बिना गुरू के ज्ञान संभव नहीं - ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं, वे स्वयं अपनी गरिमा को खत्म कर रहे हैं.
'ज्ञान होने के बाद भी अज्ञानता करते हैं कुछ लोग'
आज के इस युग में ज्ञान होने के बाद भी कुछ लोग कुछ भी बोल देते हैं. यह सबसे बड़ी अज्ञानता है. उन्होंने कहा कि उनके साथ ही लोग गलत-गलत बयानबाजी कर रहे हैं. वह स्वयं अपनी गरिमा को खत्म कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस
शिक्षा की ललक को करेंगे जागृत
रामसूरत राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए उन्हें जहां भी जाना पड़ेगा वह लोगों का सहयोग करेंगे. साथ ही लोगों में शिक्षा की ललक को जागृत करेंगे.