मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है. राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर सियासत गर्म होने लगी है. बिहार की जनसभाओं में नेता एक-दूसरे पर हमला बोलने लगे हैं. इसी क्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला.
POK भारत का हिस्सा है और रहेगा, एक इंच जमीन भी पाकिस्तान को नहीं मिलेगी: राजनाथ सिंह - election in bihar
मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है, अगर मुंह खोल दिया तो कांग्रेस मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी.
'राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है, अगर केंद्र सरकार ने सच्चाई बयां की तो कांग्रेस कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगी. पीओके भारत का हिस्सा है, भारत का रहेगा और उसकी एक इंच जमीन भी पाकिस्तान को नहीं मिलेगी':राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल मैदान में राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों को लेकर कुछ लोग गलतफहमी पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उनकी दाल नहीं गलने वाली है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में आम लोगों से तीर चलाने की अपील करते हुए कहा कि 'तीर चलाइए, लालटेन बुझाइए' और बिहार में कमल खिलेगा.