बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चलाया जन संपर्क अभियान - राजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार

चुनावी साल में सभी राजनीतिक दल जनता को गोलबंद करने में जुटे नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.

राजपा का जनसंपर्क अभियान
राजपा का जनसंपर्क अभियान

By

Published : Sep 14, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:14 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है. इस बीच राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से बातचीत की.

आशुतोष कुमार, राजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

राजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने जनसंपर्क अभियान का शुरुआत की. इस दौरान आशुतोष कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में किसी भेदभाव से राजनितिक नहीं होगी. हमारा उद्देश्य है कि किसी विधानसभा नहीं बल्कि पूरे बिहार का विकास हो और हमारा बिहार सबसे आगे हो.

देखें रिपोर्ट.

गठबंधन को लेकर दिया ये जवाब
वहीं गठबंधन को लेकर आशुतोष कुमार ने बताया कि गठबंधन उसी शर्त पर होगा, जिसका उद्देश्य बिना किसी स्वार्थ के बिहार का विकास करना हो. आशुतोष कुमार ने अपने औराई और कांटी विधानसभा के भावी प्रत्याशी दीनबंधु क्रांतिकारी और अनय राज के समर्थन में जन संपर्क अभियान चलाया.

Last Updated : Sep 22, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details