बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: लगातार हो रही बारिश से जलमग्न हुआ शहर, नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी - बूढ़ी गंडक

मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही निचले इलाकों में बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Jun 19, 2020, 7:02 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर में भी मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. यहां गुरुवार देर रात से ही लगातार हो रही बारिश से आम जीवन प्रवाभित हुआ है.

तापमान में आई है गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आई है. आसमान में छाए घने बादल की वजह से दिन में भी विजिबिलिटी काफी कम नजर आ रही है.

मुजफ्फरपुर में झमाझम बारिश

नदियों के जलस्तर में वृद्धि
वहीं, मानसून के दस्तक के साथ ही मुजफ्फरपुर के निचले इलाकों में बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है. खासकर बूढ़ी गंडक और बागमती नदी के जलस्तर में मानसून की बारिश के बाद तेजी से वृद्धि होने की संभावना है. इसके कारण कई निचले इलाकों में नदी का पानी प्रवेश भी करने लगा है.

कई इलाकों में भरा पानी
जिलाअधिकारी ने इन नदियों के जलस्तर पर अभी से निगरानी रखने की हिदायत जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दे दी है. वहीं, बारिश से मुजफ्फरपुर शहर के कई निचले इलाकों में भी जल जमाव के हालात उत्पन्न हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details