मुजफ्फरपुर: जिले में शनिवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रेल मंत्री के खिलाफ संगठन के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की.
मुजफ्फरपुर: रेलवे के निजीकरण के विरोध में यूनियनों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - Railway union
मजदूर विरोधी नीति और रेलवे के निजीकरण के विरोध में रेलवे यूनियन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
muzaffarpur
‘सब चीजों का कर रही निजीकरण’
वहीं इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि यह सरकार सिर्फ मजदूरों का हीं शोषण नहीं कर रही बल्कि आम जनता का भी शोषण कर रही है, क्योंकि यह सब चीजों का लगातार निजीकरण कर रही है. जिससे कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और किराया दुगना हो जाएगा.