बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पानी की जगह पर बिकती थी शराब, रेल पुलिस ने शराब समेत वेंडर को किया गिरफ्तार

रेल पुलिस और सीनियर अधिकारियों की नाक के नीचे शराब की ब्रिकी की जा रही था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद छापेमारी की गई. छापेमारी में शराब की कई बोतलें जब्त की गईं और वेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पानी की जगह पर बिकती थी शराब

By

Published : Aug 20, 2019, 8:35 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से शराब जब्त किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म संख्या 1 पर आईआरसीटीसी के वेंडरों द्वारा पानी के जगह शराब बेची जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और वेंडर को गिरफ्तार कर लिया.

रेल पुलिस ने शराब समेत वेंडर को किया गिरफ्तार

रेलवे स्टेशनों पर सरकार द्वारा निजी संस्थाओं के माध्यम से मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को सस्ती दरों में शुद्ध पानी मिल सके. लेकिन पानी के नाम पर रेल पुलिस और अधिकारियों के नाक के नीचे शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था. पानी के मशीन के एक ओर रेलवे के वरीय अधिकारी का कार्यालय है. वहीं दूसरी ओर आरपीएफ का पोस्ट है. इन दोनों के बीच खुलेआम आईआरसीटीसी के वेंडर के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा था. इसकी सूचना जीआरपी को मिली और कार्रवाई के दौरान शराब की कई बोतले मिलीं. साथ ही वेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी देते रेल एसपी अशोक कुमार सिंह

वाटर वेंडिंग मशीन में रखा विदेशी शराब जप्त
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म संख्या-1 पर वाटर वेंडिंग मशीन के ऑपरेटर के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जगह पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान वाटर वेंडिंग मशीन में रखे विदेशी शराब को जप्त कर लिया गया है. साथ ही वेंडिंग मशीन के ऑपरेटर विनोद सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वाटर वेंडिंग मशीन को सील कर दिया गया है. इस मामले को लेकर संबंधित विभाग को भी चिट्ठी लिखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details