मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर मेंरेल पुलिसऔर रेल विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में रेल इंजन से चोरी किए गए लाखों रुपये के तांबा और एल्यूमीनियम का स्क्रैप बरामद किया गया. पुलिस ने गुरुवार देर रात जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित साहू बर्तन भंडार में छापेमारी (Rail police and special vigilance team raid) कर सभी सामान को बरामद किया है. इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में मुजफ्फरपुर आरपीएफ के अलावा गरहरा और सोनपुर आरपीएफ की टीम को तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें-OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. गाड़ी पर लादकर ले गए
मुजफ्फरपुर में रेलवे इंजन के पार्ट्स चोरी :बताया जा रहा है कि बरौनी के पास गरहरा रेलवे यार्ड में खराब इंजन लगाया जाता है. जहां से एक संगठित गिरोह के लोगों ने रेल इंजन में लगे तांबा का तार और एलुमिनियम के पार्ट्स को चोरी कर बिहार के विभिन्न जिले के विभिन्न स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेच दिया करता था. जब इस बात का खुलासा हुआ तो रेल पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
कबाड़ की दुकान से 13 बोरी कल पुर्जे बरामद :इसके बाद रेल पुलिस ने गरहरा के आसपास के इलाकों से तीन चोरों को पकड़ा. इस गिरोह के सरगना चंदन कुमार से पूछताछ के आधार पर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर कॉलोनी के मनोहर लाल साह के स्क्रैप गोदाम (कबाड़) पर छापेमारी की गई. जहां से चोरी हुए 13 बोरा रेलवे के इंजन पार्ट्स बरामद किए गए. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.