बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: राशन डीलर के गोदाम में छापेमारी, अनाज बेचने के आरोप में कार्रवाई - राशन डीलर के गोदाम में छापेमारी

कोरोना काल के बीच मुजफ्फरपुर में अनाज आपूर्ति एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. लोगों को समय पर अनाज मिले इसके लिए शनिवार को कई गोदामों में जांच की गई. कार्रवाई के दौरान गड़बड़ी मिलने पर कई डीलरों को शो-कॉज किया गया है. पढ़ें रिपोर्ट.

जांच
जांच

By

Published : Jun 19, 2021, 11:11 PM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अनाज मिलने में कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन (Muzaffarpur District Administration) लगातार कोशिशों में जुटी है. इसी के मद्देनजर शनिवार को एसडीएम कुंदन कुमार (SDM Kundan Kumar) के निर्देश पर मुशहरी शहरी क्षेत्र के मार्केटिंग ऑफिसर (Marketing Officer) संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने नगर निगम के वार्ड 27 के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मोहम्मद रोजीद आलम के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान कई गड़बड़िया भी मिली. जिसके बाद डीलर को शो-कॉज किया गया है. साथ ही पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई में जुट गए.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बोचहां पंचायत समिति की बैठक हंगामा, मनरेगा और खाद्यान के मुद्दों पर बवाल

घंटों चली छापेमारी
मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड 27 के वार्ड पार्षद अजय ओझा को जनवितरण प्रणाली की दुकान में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. उपभोक्ताओं से शिकायत मिलने के बाद वार्ड पार्षद अजय ओझा ने एसडीएम पूर्वी कुंदन कुमार से इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद एसडीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर मुशहरी शहरी क्षेत्र के मार्केटिंग ऑफिसर वार्ड 27 के चकब्दुल वाहिद मझौलिया रोड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मोहम्मद रोजीद आलम के गोदाम पर घंटों छापेमारी की.

देखें पूरी रिपोर्ट

मार्केटिंग ऑफिसर ने की पुष्टि
गोदाम में अनाजों के रख रखाव की जांच पड़ताल में पाया गया कि डीलर ने एक माह के राशन उठाव के दौरान 36 बोरी यानी 18 क्वींटल अनाज गरीबों में वितरण के बदले कालाबाजारी कर बेच दिया है. मुशहरी शहरी क्षेत्र के मार्केटिंग ऑफिसर संतोष कुमार ने गोदाम में गड़बड़ी मिलने की पुष्टि की. उन्होंने बताया, वार्ड 27 के पार्षद अजय ओझा के शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर गोदाम में छापेमारी की गई है. एसडीएम के आदेश के बाद पदाधिकारी विभागीय कारवाई में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने जेल के चप्पे-चप्पे काे खंगाला, मिले कई आपत्तिजनक सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details