मुजफ्फरपुर:सूबे में जेल के अंदर बंद अपराधियों की ओर से जेल में अपराधिक गतिविधियों की संचालन की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एक साथ कई जेलों में छापेमारी की गई. इसी क्रम में बुधवार को मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में भी डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें-5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना
जेल में छापेमारी
करीब दो घंटे तक चली इस विशेष छापेमारी में जेल के कोने-कोने को खंगाला गया. इस दौरान जेल के कुछ वार्ड से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल समेत कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गई. हालांकि, मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी के दाैरान कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की है.
जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी
जिला प्रशासन की छापेमारी से जेल में सुबह-सुबह हड़कंप का माहाैल बना रहा. डीएम प्रणव कुमार के नेतृत्व में कई डीएसपी और शहर के सभी थानेदार पुलिस टीम के साथ शहीद खुदीराम बाेस सेंट्रल जेल में सुबह 8 बजे प्रवेश किया. टीम ने करीब दो घंटे तक जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. इस दाैरान महिला वार्ड और हाई सेक्यूरिटी सेल काे भी खंगाला गया.