बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: BJP विधायक राजू सिंह के आवास पर छापा, RJD नेता अपहरण कांड में एक्शन

मुजफ्फरपुर पुलिस ने राजद नेता अपहरण कांड में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक के घर पर पुलिस ने छापा मारा है. जहां से दो दो लग्जरी कार और एक अन्य कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

बीजेपी विधायक राजू सिंह
बीजेपी विधायक राजू सिंह

By

Published : May 27, 2023, 2:35 PM IST

Updated : May 27, 2023, 2:59 PM IST

मुजफ्फरपुरःराजद नेता अपहरण कांड मामले में पुलिस ने साहेबगंज केबीजेपी विधायक राजू सिंहके ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर और एक क्रेटा गाड़ी जब्त किया है. साथ ही साथ विधायक के ठिकाने के पास ही पूर्व में एक मस्जिद में भगवा झंडा फहराने मामले के एक आरोपित को भी धर दबोचा है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है. आपको बता दें कि राजद नेता तुलसी राय ने बीजेपी विधायक राजू सिंह के खिलाफ अपहरण कराने का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंःMuzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक पर FIR, राजद नेता ने लगाया अपहरण का आरोप

पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंपः राजद नेता तुलसी राय ने इस मामले में बीजेपी विधायक के अलावा आधा दर्जन के खिलाफ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के लोगों के खिलाफ भी पारू थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें आरोप है कि विधायक और उसके समर्थकों ने अपहरण कर उनकी पिटाई की थी. ये पूरी घटना एक तिलक समारोह से लौटने के दौरान होने का जिक्र किया गया है. इस मामले को लेकर राजद नेता का पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर कोर्ट में शुक्रवार को बयान दर्ज कराया गया था और शनिवार को बीजेपी विधायक के ठिकाने पर पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.

आवास से जब्त किए गए दो वाहनः पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि अपहरण मामले को लेकर विधायक राजू सिंह के यहां छापेमारी की गई है जिसमें कांड में प्रयुक्त दो वाहन एक फॉर्च्यूनर और एक क्रेटा कार जब्त की गई है, साथ ही साथ एक मस्जिद में विवादित झंडा लगाने का आरोपी को भी वहां से गिरफ्तार किया गया है. अपहरण मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

"राजद नेता तुलसी राय के अपहरण मामले में छापेमारी की गई है. राजू सिंह पर अपहरण का मामला दर्ज है. एक फॉर्च्यूनर और एक क्रेटा कार जब्त की गई है. साथ की वहां से एक अन्य मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है"- कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया

Last Updated : May 27, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details