मुजफ्फरपुर: 2 सप्ताह पहले यानी 10 नवंबर को जब पूरा बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के इंतज़ार में था. उसी शाम मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी थी. जिससे पूरा मुज़फ़्फ़रपुर दहल गया था. 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है.
मुजफ्फरपुर: बिहार यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छापा, अवैध रूप से रह रहे छात्रों पर कानूनी कार्रवाई - पीजी कैंपस में छापेमारी
मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के एलएस कॉलेज कैम्पस में छात्र राजवर्धन की हत्या के बाद शुरू हुए गैंगवार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए बिहार यूनिवर्सिटी के दो छात्रावास में औचक छापेमारी की है. इस दौरान लगभग 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पीजी कैंपस में छापेमारी
मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के पीजी 1 और पीजी 2 छात्रावास में छापेमारी अभियान चलाया गया. छात्रावास को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं वैसे छात्रों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. वही एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि छात्रावास में रह रहे अवैध छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अवैध रुप से रह रहे छात्रों पर कसा शिकंजा
छापेमारी के दौरान अवैध रूप से छात्रावास में रह रहे छात्रों से पूछताछ की जा रही है. और पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सिटी एसपी राजेश कुमार, नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के साथ भाड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.