बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर निबंधन कार्यालय में निगरानी विभाग ने मारा छापा, कई घंटों तक चली RAID - बिहार सरकार

निगरानी विभाग की टीम ने निबंधन कार्यालय में कई घंटों तक छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई अहम दस्तावेजों की जांच पड़ताल की.

निगरानी विभाग का छापा
निगरानी विभाग का छापा

By

Published : Dec 7, 2019, 7:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के निबंधन कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी करने पहुंची डीएसपी बीके वर्मा के टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. करीब एक घंटे तक तक निबंधन कार्यालय में चर्चाएं होती रही. इस दौरान निबंधन कार्यालय के कागजातों को खंगाला गया.

निगरानी विभाग ने कई घंटों तक छापेमारी कर कार्रवाई करती रही. इस छापेमारी के बाद टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी बीके शर्मा ने बताया कि लगभग 50 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है. आय से अधिक संपत्ति को लेकर ये छापेमारी की गई है. जिला अवर निबंधक के खिलाफ आरोप हैं, इसके चलते वो यहां छापेमारी करने आये थे. वहीं, इसके आगे कुछ बताने को लेकर डीएसपी बचते दिखाई दिये.

क्या बोले डीएसपी, निगरानी विभाग

रजिस्टार पर दर्ज है मामला
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार संजय ग्वालिया के ऊपर आए से अधिक संपत्ति का आरोप है. इस मामले में निगरानी विभाग की टीम को पहले कई ठोस जानकारियां मिली हैं. इसके आधार पर निगरानी की टीम ने यह छापेमारी की. ऐसा कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details