बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद सिंह का दावा, JDU के कई विधायक कर रहे पार्टी बदलने की तैयारी - muzaffarpur news

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कुछ नहीं की है. जिस कारण जेडीयू के कई विधायक खेमा बदलने की तैयारी में लगे हैं.

रघुवंश प्रसाद
रघुवंश प्रसाद

By

Published : Feb 17, 2020, 7:19 PM IST

मुजफ्फरपुर: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई विधायक पार्टी बदलने की फिराक में है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने अमरनाथ गामी और जावेद इकबाल अंसारी का नाम लेते हुए कहा कि इनके साथ-साथ कई और विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं.

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने कहा कि जेडीयू के विधायकों का कहना है कि सरकार ने बेरोजगारी के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हर स्तर पर विफल हो चुकी है. जिस तरह से बिहार में बेरोजगारी बढ़ी, सवाल उठना लाजमी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कई नेता खुद नीतीश कुमार से इसका जवाब मांग रहे हैं.

मुजफ्फरपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर पहुंचे रघुवंश प्रसाद
बता दें कि आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने ये सारी बातें कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मीडिया से कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details