मुजफ्फरपुर: आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार में एक बार पुनः सभी सेकुलर दलों को एक मंच पर लाने की पहल शुरू हुई है. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मुलाकात पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बात-चीत हो रही है. लेकिन इसका अभी खुलासा करना सही नहीं है. अन्यथा बीजेपी के एजेंट इनके पीछे पड़ जायेंगे.
दिल्ली हिंसा पर केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में सभी सेकुलर मिजाज वाले दल साथ आएंगे, तभी देश तोड़ने वाले ताकतों को रोका जा सकता है. वहीं दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के सवाल पर उन्होंने केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली हिंसा और दंगे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने जनहित में केंद्र सरकार से अविलंब सीएए कानून को वापस लेने की मांग भी की.