बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले रघुवंश प्रसाद- कौन सा मंत्र पढ़ रहे थे नीतीश? NDA की रैली है जाली

आरजेडी रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब मजदूरों की सरकार नहीं है. साथ ही उन्होंने मजदूरों पर जो पैसा खर्च हो रहा है, उसकी जांच की मांग की है.

nda
nda

By

Published : Jun 7, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 7:29 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने थाली पीठ कर बीजेपी की वर्चुअल रैली रैली का विरोध किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी इस रैली का विरोध किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि थाली पीट-पीटकर यह संदेश दिया जा रहा है कि मजदूरों की थाली खाली है. उन्होंने कहा कि थाली पीठ कर बीजेपी को भागाना है.

रघुवंश प्रसाद सिंह कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गरीब मजदूरों की नहीं है. इनकी सरकार में गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मजदूर सड़कों पर मर रहे हैं और यह सरकार सोई हुई है. इसके अलावा रघुवंश प्रसाद ने मजदूरों पर जो पैसा खर्च हो रहा है, उसके जांच की मांग की है.

रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी नेता

आरजेडी ने मनाया 'गरीब अधिकार दिवस'

रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मजदूरों को सुविधा मुहैया नहीं करा पा रहे है. साथ ही उन्होंने वर्चुअल रैली को जाली रैली बताया.

बता दें कि बिहार में बीजेपी ने जहां वर्चुअल रैली की, तो वहीं आरजेडी ने 'गरीब अधिकार दिवस' दिवस का आह्वान किया. इसके तहत थाली बजाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने थाली बजाई.

Last Updated : Jun 7, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details