मुजफ्फरपुर:जिले में मुख्यमंत्री की दावेदारी ठोंक रही पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया है. मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने पार्टी के प्रत्याशी डॉ पल्लवी सिन्हा के पक्ष में शहर के विभिन्न इलाकों और चौक चौराहे होते हुए रोड शो किया है.
मुजफ्फरपुर में पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो - पुष्पम प्रिया चौधरी ने रोड शो किया
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से वोट की अपील की. वहीं यह रोड शो जिले के कई इलाके से होकर निकाला गया.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने रोड शो किया
जोरदार तरीके से स्वागत
इस रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्पम प्रिय चौधरी का जोरदार तरीके से स्वागत किया. इसके बाद गोबरसही से लेकर माड़ीपुर होते हुए कलमबाग चौक मोतीझील ओवरब्रिज, स्टेशन रोड समेत कई जगहों पर रोड शो निकाला गया.
समर्थन की अपील
इस रोड शो को दौरान उन्होंने जनता से समर्थन की अपील की इसके साथ ही साथ उन्होंने महान लोगों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान काफी खुश नजर आए.