मुजफ्फरपुरः जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र में पिछले एक महीने से जल जमाव कि स्थिति बनी हुई है. बुधवार को उद्यमियों के धैर्य का बांध टूट गया. जल निकास की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से नाराज उद्यमियों ने बियाडा के कार्यालय का घेराव कर घंटों हंगामा किया. इस दौरान बियाडा के एसडीओ को खूब खरी खोटी सुनाई गई.
मुजफ्फरपुरः इंडस्ट्रियल एरिया में जल जमाव से उद्यमी परेशान, बियाडा कार्यालय में किया हंगामा - Water logging in Muzaffarpur
बियाडा के अधिकारियों ने इसका ठिकड़ा नगर निगम पर फोड़ते हुए कहा कि उसकी मनमानी की वजह से पानी इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवेश कर रहा है.
ठप है उत्पादन
इंडस्ट्रियल एरिया में हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देख मूकदर्शक बनी रही. प्रदर्शनकारियों ने बियाडा के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बेला औधोगिक क्षेत्र में पूरे शहर का पानी छोड़ दिया जा रहा है. जिससे जल जमाव की समस्या दिनोदिन विकराल होती जा रही है. इलाके के 200 से अधिक औधोगिक इकाइयों में उत्पादन ठप हो गया है.
बियाडा ने नगर निगम पर फोड़ा ठिकड़ा
वहीं, बियाडा के अधिकारियो का भी मानना है कि नगर निगम की मनमानी के कारण शहर का पानी बेला औधोगिक क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है. जिससे उद्यमियों का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.