मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से 183 बच्चों की मौत के मामले में पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. जिले में युवा संघर्ष शक्ति के बैनर तले युवाओं ने पीएम सहित 40 सांसदों का अर्थी जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इसके कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से इस बीमारी से मौत हुई है. यह हत्या के बराबर है.
गुस्से में मुजफ्फरपुर की जनता, PM सहित 40 सांसदों का निकाला अर्थी जुलूस - Bihar News
युवा संघर्ष शक्ति के कार्यकर्ताओं ने एईएस को लेकर पीएम सहित बिहार के 40 सांसदों का अर्थी जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने मृत परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.
जिले के गोबरसही चौक से युवा संघर्ष शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर चौक इस अर्थी जुलूस का पुतला दहन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार मृत बच्चों के परिवारों को एक सरकारी नौकरी और 10-10 लाख रुपये का मुआवजा की मांग की.
'बीमारी से मौत नहीं हत्या है'
युवा संघर्ष शक्ति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार में बिहार से बीजेपी 38 सांसद जीते हैं. लेकिन चमकी बुखार को लेकर बिहार के 40 सांसद में किसी ने आवाज नहीं उठाई. पीएम ने एक टवीट भी न कर संवेदना भी नहीं जताई. एसकेएमसीएच में बच्चों की बीमारी से मौत नहीं हत्या है. केंद्र सरकार एसकेएमसीएच को एम्स का दर्जा दे. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगा तब तक ऐसे ही हम सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे